केंद्रीय टीचिंग एग्ज़ाम्स विभिन्न केंद्रीय सरकारी निकायों और एजेंसियों द्वारा आयोजित किये जाते हैं। इनका उद्देश्य केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक पदों के लिये योग्य अभ्यर्थियों के चयन को सुगम बनाना है । भारत में कुछ प्रमुख केंद्रीय टीचिंग एग्ज़ाम्स के अंतर्गत ‘केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा’ (CTET), ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा’ (UGC-NET), तथा ‘केंद्रीय विद्यालय संगठन’ (KVS) व ‘नवोदय विद्यालय समिति’ (NVS) द्वारा आयोजित केंद्रीय विद्यालयों एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों हेतु भर्ती परीक्षा शामिल हैं।
भारत में शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रीय टीचिंग एग्ज़ाम्स का गहरा प्रभाव पड़ता है। ये सुनिश्चित करते हैं कि केंद्र सरकार के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में आवश्यक शिक्षण कौशल, विषय ज्ञान और अध्यापन योग्यता से युक्त योग्य और दक्ष शिक्षकों की भर्ती हो। ये परीक्षाएँ शिक्षण में उत्कृष्टता के मानकों को बनाए रखती हैं और केंद्र सरकार के संस्थानों में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में समग्र सुधार में योगदान करती हैं।
इनके महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हमारी वेबसाइट का यह भाग विभिन्न केंद्रीय टीचिंग एग्ज़ाम्स को समर्पित है। इसके अंतर्गत हमने प्रमुख केंद्रीय टीचिंग एग्ज़ाम्स (नामतः – NTA UGC-NET, CTET, KVS PRT TGT PGT, NVS TGT PGT) की परीक्षा पद्धतियों का विस्तृत विश्लेषण किया है। साथ ही, हमने अभ्यर्थी इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सकें व अच्छे अंक प्राप्त कर सकें, इस उद्देश्य से प्रत्येक परीक्षा के लिये रणनीतियाँ भी तैयार की हैं। इसके अलावा हमने इन परीक्षाओं का विस्तृत पाठ्यक्रम भी दिया है। जिन परीक्षाओं में एक या एक से अधिक अनिवार्य प्रश्नपत्र हैं उनके संदर्भ में हमने सभी का विस्तृत पाठ्यक्रम यहाँ दिया है, साथ ही जहाँ वैकल्पिक विषय/प्रश्नपत्र की व्यवस्था है, उनके संदर्भ में हमने विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय विषयों का पाठ्यक्रम यहाँ कवर किया है।
उल्लेखनीय है कि हम उपर्युक्त केंद्रीय टीचिंग एग्ज़ाम्स पर केंद्रित कोर्सेज़ का संचालन व पुस्तकों का प्रकाशन भी करते हैं। वर्तमान में हम NTA UGC-NET पर केंद्रित कोर्सेज़ व पुस्तकें संचालित व प्रकाशित कर रहे हैं। इसके अंतर्गत हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में प्रश्नपत्र-1 व प्रश्नपत्र-2 (इतिहास एवं राजनीति विज्ञान), केवल अंग्रेज़ी में प्रश्नपत्र-2 (English Literature व कॉमर्स) तथा केवल हिंदी माध्यम में प्रश्नपत्र-2 (हिंदी साहित्य व भूगोल) के कोर्स संचालित कर रहे हैं। साथ ही इन विषयों पर केंद्रित हमारी पुस्तकें भी प्रकाशित होती हैं।
NTA UGC-NET
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ (UGC) की ओर से ‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी’ (NTA) द्वारा किया जाता है। ये परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद और/या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिये अभ्यर्थियों की अर्हता निर्धारित करती है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाती है और कक्षा I से VIII तक के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये एक अर्हता परीक्षा के रूप में कार्य करती है। इस परीक्षा में परीक्षा में दो पेपर होते हैं। कक्षा I से V तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये पेपर 1 और कक्षा VI से VIII तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये पेपर II।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत KVS केंद्रीय विद्यालयों, जो शिक्षा मंत्रालय से संबद्ध केंद्र सरकार के स्कूल हैं, में विभिन्न विषयों और स्तरों (PRT, TGT, PGT) हेतु शिक्षकों की भर्ती के लिये परीक्षा आयोजित करता है।
नवोदय विद्यालय समिति (NVS)
‘नवोदय विद्यालय समिति’ (NVS) देशभर के ‘जवाहर नवोदय विद्यालयों’ में TGT/PGT पदों के लिये भर्ती परीक्षा आयोजित करती है।