‘डेली कॉन्सेप्ट्स’ के पीछे मूलभूत विचार यह है कि विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स के अभ्यर्थियों की तैयारी को उनकी परीक्षा के लिये महत्त्वपूर्ण अवधारणाओं से संबंधित सटीक व आवश्यक जानकारी दी जा सके। इसके अंतर्गत CTET, NTA UGC-NET, KVS, NVS जैसी केंद्रीय परीक्षाओं व उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व बिहार के राज्यस्तरीय टीचिंग एग्ज़ाम्स से संबंधित अवधारणाओं की कवरेज शामिल है।

प्रत्येक कॉन्सेप्ट कार्ड जटिल टॉपिक्स को सरल, याद रखने योग्य सूचना में परिवर्तित करता है। इसमें बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, शिक्षण विधि सहित विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स के पाठ्यक्रम के अंतर्गत शामिल सभी बिंदुओं पर आधारित कॉन्सेप्ट्स दिये गए हैं।



NTA UGC NET

CTET

KVS

NVS

उत्तर प्रदेश

राजस्थान

दिल्ली

हरियाणा

बिहार