‘दृष्टि टीचिंग’ ही क्यों?

हमें आभास है कि टीचिंग एग्ज़ाम्स की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मन में हमारे कोर्सेज़ व पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता, अध्यापन पद्धति व टीचिंग एग्ज़ाम्स को लेकर हमारी प्रतिबद्धता के संबंध में कई सवाल होंगे। इसलिये हम निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से स्पष्ट करना चाहेंगे कि टीचिंग एग्ज़ाम्स की तैयारी के लिये दृष्टि ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्यों है?


अध्यापन

इस समूची यात्रा में हमारा इस बात पर विशेष ध्यान रहा है कि टीचिंग एग्ज़ाम्स से संबंधित कोर्सेज़ में अध्यापन की विशेषज्ञता बनाए रखी जाए। इस उद्देश्य से हमने यथासंभव सभी कोर्सेज़ में ऐसे अध्यापकों को अध्यापन की ज़िम्मेदारी सौंपी है जो टीचिंग एग्ज़ाम्स क्षेत्र से जुड़े रहे हैं व इसके अंतर्गत आने वाली विभिन्न परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर चुके हैं। उदाहरण के लिये NTA UGC-NET के कोर्सेज़ में हमारे यहाँ पढ़ाने वाले अध्यापक स्वयं भी JRF क्वालीफाई कर चुके हैं। अतः पढ़ाते समय वे परीक्षा को लेकर अपने अनुभवों को भी साझा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं व उनके लिये आवश्यक अभिप्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

अध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन को और बेहतर बनाने के लिये हम सभी कोर्सेज़ में कमोबेश साप्ताहिक रूप से एक ज़ूम सेशन का भी आयोजन करते हैं। इस माध्यम से हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी शिक्षकों से नियमित रूप से संवाद कर अपने सभी अकादमिक व रणनीतिक संदेहों का निराकरण कर सकें।


पाठ्यसामग्री

विशेषज्ञता का ध्यान हमने केवल अध्यापन के संदर्भ में ही नहीं बल्कि पाठ्यपुस्तकों व अन्य सहायक पाठ्यसामग्री के संदर्भ में भी रखा है। इस उद्देश्य से हमने पाठ्यसामग्री पर कार्य करने के लिये टीचिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों व UGC-NET, CTET जैसी परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर चुके सदस्यों की एक टीम का गठन किया। ये सदस्य टीचिंग एग्ज़ाम्स से संबंधित हमारी सभी पुस्तकों सहित विभिन्न कोर्सेज़ के अंतर्गत भेजी जाने वाली विविध पाठ्यसामग्री पर निरंतर कार्य करते हैं। इस माध्यम से हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करने का है कि हमारे कोर्सेज़ अथवा पुस्तकें क्रय करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित परीक्षा के संदर्भ में त्रुटिहीन, प्रामाणिक व टू-द-पॉइंट जानकारी मिल सके।

पाठ्यसामग्री तैयार करते समय हम इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हैं कि उसमें, जिस परीक्षा पर वह पाठ्यसामग्री केंद्रित है उसके, पाठ्यक्रम के यथासंभव प्रत्येक बिंदु को कवर किया जाए। इसके अलावा हम सभी पुस्तकों में प्रत्येक अध्याय के साथ उस अध्याय से विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को भी संकलित करते हैं। इस प्रकार हमारे दोहरे उद्देश्यों की पूर्ति होती है, पहला यह कि अध्याय को पढ़कर प्रश्नों का अभ्यास करने के माध्यम से विद्यार्थी अपनी तैयारी को समग्र रूप दे सकें। दूसरा यह कि प्रश्नों के समानांतर अध्ययन के साथ विद्यार्थी पाठ्यसामग्री की सटीकता की भी पुष्टि कर सकें।

यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि हम सभी कोर्सेज़ में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली प्रिंटेड पाठ्यसामग्री, होम डिलीवरी की सुविधा के साथ उपलब्ध कराते हैं। ध्यातव्य है कि बाज़ार की अधिकांश कोचिंग संस्थाएँ टीचिंग एग्ज़ाम्स से संबंधित कोर्सेज़ में प्रिंटेड पाठ्यसामग्री या तो उपलब्ध ही नहीं करातीं या सीमित मात्रा में व कमतर गुणवत्ता वाली पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराती हैं।


दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स इकोसिस्टम

कुशल अध्यापकों द्वारा अध्यापन व सटीक पाठ्यसामग्री के अलावा हम विद्यार्थियों को टीचिंग एग्ज़ाम्स हेतु समर्पित YouTube Channel, Website व Social Media Handles की सुविधा भी प्रदान करते हैं। दरअसल हमारा उद्देश्य टीचिंग एग्ज़ाम्स के लिये केवल कक्षाएँ व पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराना ही नहीं है बल्कि इसके लिये एक समर्पित इकोसिस्टम अवश्यंभावी है। YouTube Channel, Website व Social Media Handles भी इसी इकोसिस्टम के भाग हैं। इनसे जुड़कर विद्यार्थी अपनी परीक्षा से जुड़ी अकादमिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के साथ-साथ विभिन्न अध्यापकीय परीक्षाओं से जुड़े नियमित अपडेट्स भी प्राप्त करते रहेंगे।


आगे की राह

‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ की पहुँच अभी जितनी परीक्षाओं तक है, वहीं सीमित नहीं रहेगी बल्कि निकट भविष्य में हम अधिकाधिक केंद्रीय व राज्य-स्तरीय अध्यापकीय परीक्षाओं से संबंधित कोर्सेज़ आपके लिये लेकर आएंगे। हम निकट भविष्य में यह सुनिश्चित करने हेतु भी प्रतिबद्ध हैं कि हमारे सभी कोर्सेज़ हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में विद्यार्थियों को उपलब्ध हों।


और अंत में

‘दृष्टि’ संस्थान IAS/PCS क्षेत्र में सफलता के नित नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। हालाँकि हम इस टीचिंग एग्ज़ाम्स द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली चुनौतियों और इनकी विशिष्ट प्रकृति समझते हैं। हम यह भी समझते हैं कि टीचिंग एग्ज़ाम्स विद्यार्थियों व शिक्षकों से एक भिन्न प्रकार के कौशल की मांग करते हैं। टीचिंग एग्ज़ाम्स की अन्य परीक्षाओं से तुलनात्मक भिन्नता को पहचानकर ही हमने टीचिंग एग्ज़ाम्स के लिये एक पृथक व समर्पित इकोसिस्टम की आधारशिला रखी है। हमारा विश्वास है कि टीचिंग एग्ज़ाम्स हेतु संचालित हमारे कोर्सेज़ में प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में मज़बूती से कदम बढ़ा सकेंगे।