‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ वर्टिकल विविध प्रकार के टीचिंग एग्ज़ाम्स के लिये समग्र कोर्सेज़ व पुस्तकें उपलब्ध कराता है, जिसके अंतर्गत NTA UGC-NET, CTET, TGT/PGT/GIC व अन्य टीचिंग एग्ज़ाम्स शामिल हैं। साथ ही, हम उपर्युक्त परीक्षाओं के लिये एक समर्पित वेबसाइट, इंटरैक्टिव सोशल मीडिया हैंडल्स व एक विशिष्ट यूट्यूब चैनल भी उपलब्ध कराते हैं। टीचिंग एग्ज़ाम्स हेतु हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सभी संसाधनों का विवरण निम्नलिखित है :
कोर्सेज़
हम टीचिंग एग्ज़ाम्स के लिये हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में विशिष्ट रूप से तैयार किये गए कोर्सेज़ उपलब्ध कराते हैं। ये कोर्सेज़ NTA UGC-NET (हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों में), CTET (हिंदी), उत्तर प्रदेश TGT/PGT/GIC (हिंदी) व UP B. Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा (हिंदी) आदि को समग्र रूप से कवर करते हैं। हमारे कोर्सेज़ ‘दृष्टि लर्निंग ऐप‘ पर ऑनलाइन प्रारूप में उपलब्ध हैं। हालाँकि अधिकांश कोर्सेज़ ‘लाइव ऑनलाइन मोड’ में ही संचालित किये जाते हैं, किंतु आवश्यकता पड़ने पर कुछ कोर्सेज़ ‘रिकॉर्डेड मोड’ में भी उपलब्ध होते हैं।
विद्यार्थियों की तैयारी हेतु पर्याप्त समय सुनिश्चित करने के लिये, हमारे सभी कोर्सेज़ की वैधता अवधि तुलनात्मक रूप से अधिक रहती है। उदाहरण के लिये– हमारे UGC-NET कोर्सेज़ की वैधता असीमित व्यूटाइम सहित 12 माह या इससे अधिक की होती है। इस प्रकार विद्यार्थियों के लिये बार-बार कक्षाएँ देखकर अपनी तैयारी को और मज़बूत करना सरल हो जाता है। कक्षाओं के दौरान हमारा विशेष ध्यान संबंधित टॉपिक को लेकर अवधारणात्मक स्पष्टता विकसित करने पर होता है। कक्षाओं के दौरान हम विगत वर्षों में पूछे गए व भविष्य में पूछे जा सकने वाले प्रश्नों का विस्तृत अभ्यास करवाते हैं ताकि परीक्षा में पूछा जाने वाला कोई भी प्रश्न विद्यार्थियों की परिधि से बाहर न रहे।
इसके अतिरिक्त हम नियमित अंतराल पर फैकल्टी के साथ विद्यार्थियों के ज़ूम सेशंस भी आयोजित करवाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को अपने अकादमिक अथवा रणनीतिक संदेहों का निराकरण करने में आसानी हो। साथ ही, प्रत्येक बैच के विद्यार्थियों के लिये एक समर्पित बैच कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किये जाते हैं; जो कक्षाओं, पाठ्यसामग्री अथवा किसी तकनीकी समस्या के मामले में विद्यार्थियों की सहायता करते हैं।
हमारी समग्र पाठ्यसामग्री, सावधानीपूर्वक तैयार की गई पुस्तकें, ‘दृष्टि लर्निंग ऐप’ के माध्यम से आयोजित किये जाने वाले नियमित क्लास टेस्ट्स व कक्षाओं के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले हैंडआउट्स विद्यार्थियों की तैयारी को संपूर्णता प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। हमारा विश्वास है कि सभी कक्षाओं को देखकर, पाठ्यसामग्री को पढ़कर व क्लास टेस्ट्स में भाग लेकर विद्यार्थी परीक्षा में किसी भी प्रश्न को आत्मविश्वास से हल करने में सक्षम होंगे।
पुस्तकें
‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ इकोसिस्टम के आधारभूत तत्त्वों में से एक हैं– हमारी पुस्तकें। सामान्यतः हम किसी परीक्षा-विशेष के लिये कोर्स प्रारंभ करने से पहले उस पर आधारित पुस्तक/पुस्तकें प्रकाशित करते हैं। इस माध्यम से हम सुनिश्चित करते हैं कि विद्यार्थियों की तैयारी की शुरुआत से ही सटीक पाठ्यसामग्री तक उनकी पहुँच हो।
हमारी पुस्तकें ऐसे विषय-विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती हैं, जिन्हें संबंधित परीक्षा का व्यापक अनुभव हो या जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है। पुस्तकें प्रकाशित होने से पूर्व विभिन्न चरणों से होकर गुज़रती हैं। इनमें मुख्यतः प्रूफरीडिंग, एडिटिंग व फैक्ट चेकिंग शामिल हैं। इस प्रक्रिया के दौरान हम ध्यानपूर्वक परीक्षा पाठ्यक्रम में उल्लिखित प्रत्येक बिंदु को पुस्तक में शामिल करने का प्रयास करते हैं। पुस्तक की प्रामाणिकता बढ़ाने के लिये हम प्रत्येक अध्याय के अंत में उस अध्याय से विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को भी उत्तरमाला सहित संकलित करते हैं।
इस प्रकार हमारे दो महत्त्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति होती है। पहला यह कि अध्याय को पढ़कर साथ-साथ प्रश्नों का अभ्यास करने से विद्यार्थियों के लिये अपनी तैयारी को समग्र रूप देने में सहायता मिलती है। और दूसरा यह कि इस माध्यम से विद्यार्थियों के लिये पुस्तकों की सटीकता की पुष्टि करना सरल होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारी पुस्तकें विद्यार्थियों के लिये प्रभावी तैयारी हेतु एक समग्र व भरोसेमंद माध्यम बन सकें।
यूट्यूब चैनल
2023 के अंत में लॉन्च किये गए हमारे ‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ यूट्यूब चैनल की भूमिका भी हमारे टीचिंग एग्ज़ाम्स इकोसिस्टम के लिये महत्त्वपूर्ण है। चैनल के माध्यम से, विभिन्न अध्यापकीय व संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं जैसे UGC-NET, REET, DSSSB, NVS/KVS, GIC, SUPERTET, CTET/STETs, UP B.Ed, UPPSC-BEO आदि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये कॉन्टेंट संबंधी समस्त आवश्यकताओं को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। चैनल पर कॉन्टेंट अंग्रेज़ी व हिंदी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
इस चैनल पर विद्यार्थियों को विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स की परीक्षा पद्धति, रणनीति, पाठयक्रम व ट्रेंड विश्लेषण तथा विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों (PYQs) पर चर्चा आदि से संबंधित वीडियोज़ उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स से जुड़े एग्ज़ाम अपडेट्स पर आधारित वीडियोज़ भी समय-समय पर चैनल पर आते रहते हैं। हमारा प्रयास निरंतर यह सुनिश्चित करने का है कि हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में कार्यक्रमों व दैनिक वीडियोज़ की संख्या समान रहे।
वेबसाइट
‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ वेबसाइट अध्यापकीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिये विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है। यह एक समग्र प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करती है, जहाँ विभिन्न प्रमुख केंद्रीय व राज्यस्तरीय टीचिंग एग्ज़ाम्स की परीक्षा पद्धति, पाठ्यक्रम व रणनीति से संबंधित जानकारी उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर हमारे द्वारा चलाए जा रहे टीचिंग एग्ज़ाम्स से संबंधित कोर्सेज़ व प्रकाशित की जाने वाली पुस्तकों की जानकारी भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर विद्यार्थियों को विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स में पूछे जाने वाली अवधारणाओं से संबंधित दैनिक अपडेट्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही, विद्यार्थी विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को वेबसाइट से डाउनलोड करने अथवा वेबसाइट पर ही उन्हें हल करने की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
वेबसाइट पर टीचिंग एग्ज़ाम्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वन-लाइनर सामान्य ज्ञान का संग्रह भी उपलब्ध है। पाठ्यसामग्री के अतिरिक्त वेबसाइट के माध्यम से यूज़र्स विभिन्न टीचिंग एग्ज़ाम्स की अधिसूचना, भर्ती व अन्य प्रासंगिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
सोशल मीडिया हैंडल्स
‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ इकोसिस्टम के पाँचवे घटक के रूप में है– एक समर्पित सोशल मीडिया हैंडल्स। आप ‘दृष्टि टीचिंग एग्ज़ाम्स’ को YouTube Community सहित X, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। इन हैंडल्स के माध्यम से विद्यार्थी हमारे कोर्सेज़, पुस्तकों, वेबसाइट व YouTube चैनल से संबंधित आवश्यक अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं।