हमारे टीचिंग एग्ज़ाम्स ‘प्रैक्टिस क्विज़’ सेक्शन में आपका स्वागत है। CTET, NTA UGC-NET, KVS, NVS जैसी केंद्रीय परीक्षाओं व उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व बिहार के राज्यस्तरीय टीचिंग एग्ज़ाम्स की सर्वांगीण तैयारी के लिये हमारे क्विज़ सेक्शन का उपयोग करें।

इसमें विगत वर्षों के महत्वपूर्ण प्रश्नों तथा उनके युक्तिसंगत विश्लेषण के आधार पर आगामी परीक्षा में अपेक्षित नए प्रश्नों का समावेश किया गया है। प्रत्येक क्विज़ में बाल विकास, शिक्षाशास्त्र और संबंधित अन्य विषयों के प्रश्न सम्मिलित हैं। हमारी क्विज़ेस आपको अपनी प्रगति को ट्रैक करने, अध्ययन की जरूरतों को पहचानने और प्रश्न स्वरूपों और समय प्रबंधन से स्वयं को परिचित कराने में मदद करती है।



HTET PRT

HTET TGT

HTET PGT