एक भी अपडेट मिस न करें! टीचिंग एग्ज़ाम्स की ताज़ा जानकारी, PYQs और बहुत कुछ तुरंत पाने के लिए आज ही हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।   |   Drishti IAS हिंदी दिवस सेल - 13 से 15 सितंबर | पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर 50% तक की भारी छूट  - अभी नामांकन करें







RPSC कृषि प्राध्यापक (PGT- Lecturer) भर्ती 2025

    «
  02-Sep-2025

rpsc-agriculture-professor-pgt-lecturer-recruitment-2025


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल प्राध्यापक (PGT) – कृषि विषय के पदों के लिये विस्तृत विज्ञापन जारी किया है। यह उन अभ्यर्थियों के लिये एक सुनहरा अवसर है जो कृषि/बागवानी विषय में योग्यता रखते हैं और सरकारी स्कूल में प्राध्यापक के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं।

इस भर्ती परीक्षा में चयन दो चरणों में किया जाएगा — पेपर I (General Studies) और पेपर II (Subject Concerned)। दोनों की परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) के प्रश्न पूछे जाएंगे और ऋणात्मक अंकन लागू होगा ।

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • विज्ञप्ति जारी होने की तिथि : 28 अगस्त 2025
  • आवेदन अवधि : 04 सितंबर 2025 से 03 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि : आयोग द्वारा यथासमय सूचित किया जाएगा
  • आधिकारिक वेबसाइट : https://rpsc.rajasthan.gov.in/

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/बागवानी में चार वर्षीय स्नातक उपाधि
  2. संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) उपाधि
  3. NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed.
  4. देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान
  5. राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान

Note: पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ या होने वाले विद्यार्थी भी पात्र होंगे किंतु उन्हें आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का प्रमाण देना होगा।

 आयु सीमा (01.01.2026 को)

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आयु में छूट निम्नलिखित वर्गों को दी जाएगी :
    • SC/ST/OBC (राजस्थान निवासी): 5 वर्ष
    • महिला उम्मीदवार (सामान्य वर्ग): 5 वर्ष
    • SC/ST/OBC/EWS महिला (राजस्थान निवासी): 10 वर्ष
    • आयु सीमा में छूट के अन्य प्रावधानों के लिये आधिकारिक विस्तृत विज्ञापन देखें

परीक्षा योजना

परीक्षा कुल 450 अंकों की होगी, जो दो प्रश्नपत्रों (Papers) में विभाजित होगी :

  • पेपर I: सामान्य अध्ययन (General Studies)
    • कुल समय : 1 घंटा 30 मिनट
    • कुल अंक : 150
    • प्रश्नों का प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs)

विषयवस्तु :

  1. History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on Indian National Movement
  2. Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test : Hindi and English
  3. Current Affairs
  4. General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan
  5. Educational Psychology, Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009
  • पेपर II: विषय-विशिष्ट (कृषि)
    • कुल समय : 3 घंटे
    • कुल अंक: 300
    • प्रश्नों का प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs)

विषयवस्तु :

  1. Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level
  2. Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level
  3. Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level
  4. Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching Learning.

ऋणात्मक अंकन (Negative Marking)

  • एक प्रश्न के लिये कुल 5 विकल्प दिये जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर प्रश्न के निर्धारित अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा।
  • यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो 5वां विकल्प चुनें, अन्यथा की स्थिति या एक से अधिक उत्तर भरे गए हों, तो उसे भी गलत माना जाएगा और अंक कटेंगे।
  • यदि 10% से अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया गया, तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
  • ऋणात्मक अंकन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिये विस्तृत विज्ञापन देखें

Note: दोनों प्रश्नपत्रों में न्यूनतम उत्तीर्णांक, सामान्य वर्ग के लिये 40% तथा SC/ST वर्ग के लिये 35%, लाना अनिवार्य है

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाकर One Time Registration (OTR) करें।
  2. फिर RPSC पोर्टल पर लॉगिन कर के Online Application फॉर्म भरें।
  3. OTR प्रोफाइल को पूरा करते समय सभी दस्तावेज़ और जानकारी सही भरें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
  5. आवेदन फॉर्म को PDF में सेव कर लें।

अन्य ज़रूरी बातें

  • प्रत्येक प्रश्न के लिये एक उत्तर देना अनिवार्य है।
  • उत्तर ना भरने की स्थिति में भी 1/3 अंक काटे जाएँगे।
  • परीक्षा के बाद अतिरिक्त 10 मिनट का समय उत्तर शीट जांचने हेतु मिलेगा।
  • आवेदन से पहले पूरी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है।

RPSC कृषि प्राध्यापक (PGT – Lecturer) भर्ती 2025 शिक्षा और कृषि दोनों क्षेत्रों में सेवा देने का सुनहरा अवसर है। यदि आप पात्र हैं और आपको विषय में रुचि है, तो यह मौका न गंवाएं। तैयारी को अब गंभीरता से लीजिये और पढ़ाई की योजना बनाइये।



हाल की पोस्ट


RPSC कृषि प्राध्यापक (PGT- Lecturer) भर्ती 2025
UP LT ग्रेड सामाजिक विज्ञान शिक्षक भर्ती 2025 : लक्ष्य आपका, मार्गदर्शन दृष्टि का
UP LT ग्रेड हिंदी शिक्षक भर्ती 2025 : आपका सपना, हमारी प्रतिबद्धता
UP GIC Lecturer 2025: जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया और तैयारी की सही रणनीति
UGC NET इतिहास परीक्षा : बदलते अध्ययन आयाम और दृष्टि का स्मार्ट मार्गदर्शन
NVS परीक्षा : क्या आप तैयार हैं? जानिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और तैयारी टिप्स
KVS में शिक्षक बनना है आपका सपना? तो जानिए कैसी हो तैयारी जो सफलता सुनिश्चित करे
UPSSSC PET 2025 : परीक्षा से पहले जानें हर ज़रूरी बात
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र : शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का सबसे निर्णायक विषय
RPSC स्कूल प्राध्यापक एवं कोच भर्ती 2025 : आवेदन से चयन तक के समग्र दिशा-निर्देश


लोकप्रिय पोस्ट


RPSC कृषि प्राध्यापक (PGT- Lecturer) भर्ती 2025
UP LT ग्रेड सामाजिक विज्ञान शिक्षक भर्ती 2025 : लक्ष्य आपका, मार्गदर्शन दृष्टि का
UP LT ग्रेड हिंदी शिक्षक भर्ती 2025 : आपका सपना, हमारी प्रतिबद्धता
UP GIC Lecturer 2025: जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया और तैयारी की सही रणनीति
UGC NET इतिहास परीक्षा : बदलते अध्ययन आयाम और दृष्टि का स्मार्ट मार्गदर्शन
NVS परीक्षा : क्या आप तैयार हैं? जानिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और तैयारी टिप्स
KVS में शिक्षक बनना है आपका सपना? तो जानिए कैसी हो तैयारी जो सफलता सुनिश्चित करे
UPSSSC PET 2025 : परीक्षा से पहले जानें हर ज़रूरी बात
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र : शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का सबसे निर्णायक विषय
RPSC स्कूल प्राध्यापक एवं कोच भर्ती 2025 : आवेदन से चयन तक के समग्र दिशा-निर्देश